Ticker

6/recent/ticker-posts

सनफ्लैग कंपनी द्वारा विश्व पर्यावरण सप्ताह में अनेक कार्यक्रमों का सोत्साह आयोजन के साथ समापन


चित्रा न्युज प्रतिनिधी 
भंडारा:-सनफ्लैग आर्यन एंड स्टील कंपनी(वरठी) द्वारा विश्व पर्यावरण सप्ताह अंतर्गत अनेक कार्यक्रमों,उपक्रमों का अत्यंत उत्साहपूर्ण वातावरण में आयोजन  के साथ हुआ समापन।
५ जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शीशमहल गेट पर सुबह कंपनी परिवार की बच्चियों ने प्लास्टिकमुक्त पर्यावरण दिवस की थीम पर आधारित आकर्षक,संदेशपरक रंगोली साकार की।संध्या ५.०० बजे कंपनी परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस पर मा पुलिस अधीक्षक श्री नूरुल हसन के हाथों मियावाकी(सघनवन) प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया। करीब ९ हजार विभिन्न प्रजाति के पेड़ मान्यवर अतिथियों तथा अन्य नागरिकों द्वारा लगाए गए,इसमें सनफ्लैग सहित ग्रीन हेरिटेज,पतंजलि योग समिति भंडारा,गायत्री परिवार,वन विभाग,कंपनी यूनियन पदाधिकारियों,स्कूल के प्रिंसिपल,शिक्षक, बच्चों उनके पालकगण, एच आर तथा अन्य समस्त विभागों का सहकार्य रहा।
९ जून को बीड़ गांव के मोक्षधाम में सनफ्लैग तथा ग्राम पंचायत के सौजन्य से मियावाकी सघनवन,प्लास्टिकमुक्त पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया,जिसमें करीब ३०० पेड़ लगाए गए।  १० जून को कंपनी कॉलोनी परिसर के स्मृतिवन के जड़ी_बुटी उद्यान में विभिन्न जड़ी_बूटी के पौधे पतंजलि योग समिति, सनफ्लैग कंपनी,गायत्री परिवार द्वारा लगाए गए,जिसमें कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों, स्टाफ,गार्डन,कॉलोनियों की महिलाओं,सिक्योरिटी,बच्चों, कामगार यूनियन के पदाधिकारियों आदि ने सक्रिय सहभाग लिया।
११ जून को समापन कार्यक्रम का आयोजन ऑडोटेरियम हॉल  में संपन्न हुआ।इस अवसरपर प्रमुख अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिलाधिकारी श्री राजेंद्र जाधव,कंपनी के डायरेक्टर  श्री रामचंद्र दलवी, कंपनी के सीईओ श्री बी. के.
 तिवारी,एच आर हेड श्री सतीश श्रीवास्तव,, गायत्री परिवार के सह समन्वयक श्री राजीव शक्करवार, डी.एल. शुक्ला,मोरेश्वर तिडके,ग्रीन हेरिटेज फाउंडेशन के मो सईद शेख,सनफ्लैग के समीर पटेल,कार्तिकेश व्यास,जवाहरलाल गुप्ता,सुजीत भोयर, स्कूल प्रिंसिपल सुमित पांडे, कामगार यूनियन के मिलिंद वासनिक,रविंद्र बोरकर, विकास बातें,विकास फुके, नेमा,इरशाद शेख, योगेश मस्के,शैलेश श्राद्धेय , आदि उपस्थित थे।प्रथम  मान्यवर अतिथियों का पौधा देकर स्वागत किया गया.कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री राजेंद्र जाधव, श्री रामचंद्र दलवी,श्री बी.के. तिवारी आदि ने इस अवसरपर योग्य मार्गदर्शन किया.सनफ्लैग स्कूल के बच्चों ने पर्यावरणीय नुक्कड़ नाटक व गीत तथा मोहगांव देवी हनुमान व्यायाम शाला के वंदना भांडारकर,मुकेश 
 साठवने और टीम द्वारा पर्यावरण आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए,जिन्हे मान्यवर अतिथियों तथा उपस्थितो ने काफी सराहा।सप्ताह में अनेक कार्यक्रमों में बच्चों ने हिस्सा लिया था,विजेता बच्चों,टीम को मान्यवर अतिथियों के हाथों  सम्मान_चिन्ह,प्रमाणपत्र देकर  सम्मान व गौरव किया गया.सुजीत भोयर ने संचालन किया तथा कार्तिकेश व्यास ने आभार प्रदर्शन । पर्यावरण _सप्ताह को सफल बनाने में कंपनी के सभी विभागों,पदाधिकारी,कर्मचारी।कार्यकर्ता,स्कूल के बच्चों,शिक्षक वृंद,कॉलोनी की महिलाएं,नर्सरी वर्कर आदि सहित गायत्री परिवार,पतंजलि योग समिति,ग्रीन हेरिटेज फाउंडेशन भंडारा,वन विभाग,पुलिस विभाग,सिक्योरिटी, नर्सरी की टीम आदि का सक्रिय योगदान रहा।


टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या