Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत में जातिवाद और धार्मिक नफरतों का अंत जरूरी वरना यहां भी इजरायल और फिलिस्तीन जैसे झगड़े होंगे ,,,, चेतन बैरवा , एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट


देश में जातिवाद और धार्मिक नफरत फ़ैलाने का काम मनुवादियों करते है । क्योंकि ये नफरते ही तो उनके लिए सत्ता तक पहुंचने वाली सीढ़ियों का काम करती हैं । उनके पास और कोई सीढ़ी ही नही है सत्ता तक पहुंचने के लिए । मनुवादियों का मूल आधार ही मनु स्मृति है ।  उसी के द्वारा ये लोग नफरत की सीढ़ियां बनाते हैं और उन्हीं पर चढ़कर सत्ता तक पहुंचते हैं । बीजेपी और आर एस एस का दूसरा नाम ही मनुवादी है ।  क्योंकि इसमें शामिल हर व्यक्ति घूम फिर के मनु स्मृति को ही सपोर्ट करता है । इस मनुवाद का खात्मा तभी हो जब शुद्र वर्ण के लोग ( ओबीसी ) इसका विरोध करे । लेकिन शुद्र वर्ण के लोगो इतने मूर्ख हैं कि वो उसी को सपोर्ट करते हैं जिसने इनको शूद्र बनाया , इन्हे नोकर चाकर की तरह काम में लिया और इनके अधिकारों का हनन किया । बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने जाती आधारित जन गणना के आंकड़े उजागर करके  शूद्रों को जगाने का काम किया है लेकिन अभी भी ये लोग मूर्खो की तरह चुप से पड़े हैं , ज्यादा जगे नही हैं । 

चेतन बैरवा  ,,,,  एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट  ,,,,  मो 85 11 31 63 41 ,,,,  21 अक्टूबर 2023  ,,,,  फेस बुक  ,,,,,

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या