Ticker

6/recent/ticker-posts

ओबीसी के लोगो अपने दिमाग का सही इस्तेमाल करो... चेतन बैरवा , एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट


इजरायल का प्रधान मंत्री अपने बेटे को युद्ध में लड़ने भेज रहा है । तो क्या मनुवादी भी अपने बेटे बेटियों को युद्ध में लड़ने भेजेंगे  या फिर वहां मरने के लिए  ओबीसी के लोग ही जाएंगे । ,,,, एक तरफ ओबीसी के लोग सीमा संभालते हैं तो दूसरी तरफ वो खेतो को संभालते हैं । दोनो जगह अधिकतर गुर्जर , जाट ,  यादव ही मरते हैं । सामाजिक सम्मान और 60 % आरक्षण फिर भी उनको नही मिलता और वो मनु स्मृति तथा राम चरित मानस के अनुसार ताड़ना  के पात्र  बने रहते हैं ।  ,,,,  आखिर यह कब तक चलेगा  ओबीसी के लोगो , आप लोग अपने अधिकारों को समझते क्यों नही हैं । ओबीसी के लोग अपने दिमाग का इस्तेमाल यह जानने में क्यों नही करते कि उनका हक कोन खा रहा है । ,,,,   सब कुछ नही मिलने के बावजूद वो कब तक मनुवाद को अपने कंधो पर ढोते चले जायेंगे । ,,,, ओबीसी के लोग ज्योतिबा फूले और पेरियार को क्यों नही पढ़ते , इन बड़ी बड़ी बातो को ओबीसी के लोग आखिर कब समझेंगे । ,,,,  ओबीसी के लोगो को खड़ा तो होना चाहिए sc / st और अल्प संख्यकों के साथ और खड़े हो जाते हैं मनुवादियों के साथ जिन्होंने उनको शुद्र बनाया और उनका हक मारा । 

चेतन बैरवा , एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट , मो 85 11 31 63 41 , 15 अक्टूबर  2023 , फेस बुक

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या