Ticker

6/recent/ticker-posts

सुप्रीम कोर्ट में हमारी एस एल पी ग्रांट / मंजूर हो गई है

31 अक्टूबर 2023 को सुप्रीम कोर्ट में , मैने जिस केस की बहस की ,  वो ये है । यह केस मैने रामजीलाल बैरवा तथा  जगदीश प्रसाद गुर्जर की तरफ से लड़ा था । उप्पर सेल्फी में , मैं भी दिखाई दे रहा हूं । 31 अक्टूबर 2023 के इस ऑर्डर में , जजो के बाद एडवोकेट्स की लाइन में पहला नाम मेरा ही लिखा हुआ है । इस केस को हम जीत गए हैं । सुप्रीम कोर्ट में हमारी एस एल पी ग्रांट / मंजूर  हो गई है । यह केस हमने राजस्थान हाई कोर्ट जयपुर के उस फैसले के खिलाफ लड़ा जिसमे हाई कोर्ट ने पॉक्सो और एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज एफ आई आर को समझौते के आधार पर  खारिज कर दिया था । हमने सुप्रीम कोर्ट में बहस में कहा कि हाई कोर्ट ने गलत फैसला किया है । ऐसे सख्त कानूनो में दोनो पार्टियों के बीच समझौता कोई मायने नहीं रखता । हाई कोर्ट ने एफ आई आर को खारिज कर गलत फैसला किया है । मुलजिम पर पॉक्सो एक्ट तथा sc st एक्ट के तहत कार्यवाही होनी चाहिए । और सुप्रीम कोर्ट ने हमारी दलीलों  को मानकर हमारी एसएलपी को मंजूर कर लिया और हाई कोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया है । 

चेतन बैरवा , एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट , 
मो 85 11 31 63 41

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या