घम्म यात्रा सम्पन्न हुई ।
गुजरात बुद्धिस्ट अकादमी एवं धम्म बनास, पालनपुर के द्वारा आयोजित घम्म यात्रा आज सम्पन्न हुई।
अहमदाबाद/ पालनपुर से चलकर शुरु हुई घम्म यात्रा सुखपूर्वक सम्पन्न हुई ।
घम्म यात्रा दरम्यान भदन्त प्रज्ञाशील महाथेरो ने धम्म देशना देकर सब को लाभान्वित किए । सभी सहधम्म भाई-बहन , बालक स्वस्थ रहे, कोई दिक्कत नहीं हुई।
जैसे सोचा था वैसे घम्म यात्रा सम्पन्न हुई।
बौद्ध उपासक व उपासिकाओं के लिए सभी महातीर्थों की यात्रा की।
भगवान ने कहा था-
आनंद! श्रद्धालु कुलपुत्र के लिए यह चार स्थान दर्शनीय, संवेजनीय
( वैराग्यप्रद ) हैं।
1. जहां भगवान उत्पन्न हुए- लुम्बिनी ।
2.यहां भगवान ने अनुत्तर सम्यक सम्बोधि को प्राप्त किया- बोधगया ।
3. यहां तथागत ने अनुत्तर धम्म चक्र को प्रवर्तन किया- सारनाथ।
4.यहां तथागत अनुपादि शेष निब्बान धातु को प्राप्त हुए - कुसीनारा
( कुशीनगर)।
यह चार स्थान दर्शनीय, संवेजनीय ( वैराग्यप्रद) हैं।
आनंद! श्रद्धालु भिक्खु भिक्खुनियां उपासक उपासिकाएं आएंगे-
यहां तथागत उत्पन्न हुए, यहां तथागत ने अनुत्तर सम्यक सम्बोधि को प्राप्त किया, यहां तथागत ने धम्म चक्र प्रवर्तन किया, यहां तथागत महापरिनिर्वाण को प्राप्त हुए ऐसा सोचकर संवेजनीय होंगे।
यह चार स्थान सदेव बौद्धों के दर्शनीय है, प्रेरणादायक है, संवेजनीय है।
उन चार महातीर्थों के दर्शन करने के साथ- साथ- श्रावस्ती, वैशाली, राजगीर, संकिसा, कौशांबी, कपिलवस्तु, केशरिया आदि बौद्ध ऐतिहासिक धरोहर के दर्शन किए।
सुश्री मायावती के द्वारा बनाए गए लखनऊ स्थित सामाजिक परिवर्तन की धरोहर का दर्शन करेंगे।
नमो बुद्धाय🙏🙏🙏
सारनाथ, उत्तर प्रदेश
30.11.2023
0 टिप्पण्या