यह वीडियो राजस्थान विधान सभा चुनावों में जयपुर की सिविल लाइंस सीट पर बीजेपी प्रत्यासी गोपाल शर्मा के चुनाव प्रचार का है जिसमे गोपाल शर्मा के प्रचारक उसकी मौजूदगी में खुले आम एससी / एसटी मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं । तो क्या यह वीडियो यह साबित करने के लिए पर्याप्त नही कि बीजेपी एससी / एसटी विरोधी पार्टी है । और अब इस वीडियो को देखकर sc / st के लोगो को खुद ही तय कर लेना चाहिए कि वो बीजेपी को वोट दे या ना दे । दूसरी बात भारतीय चुनाव आयोग को भी इस वीडियो पर एक्शन लेना चाहिए । बीजेपी प्रचारकों की यह हरकत ना केवल आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है बल्कि एससी / एसटी के लोगो को उकसाने वाली हरकत भी है । कही ऐसा ना हो कि इस तरह के विडियोज से पूरे देश और प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्तिथि को गंभीर खतरा पैदा जाए । राजस्थान पुलिस को भी बीजेपी प्रचारकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए । यूं तो फिर sc / st के लोग भी सड़कों पर उतर आएंगे और यूरेशियन मनुवादी मुर्दाबाद के नारे लगाएंगे , फिर क्या होगा । इस तरह के नारे संविधान विरोधी हैं और देश की एकता अखंडता के लिए गंभीर खतरा हैं ।
चेतन बैरवा , एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट , मो 85 11 31 63 41 , 24 नवंबर 2023 , फेस बुक
0 टिप्पण्या