शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), गोंदिया ने जिलाधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मुख्याधिकारी को सौंपा ज्ञापन
सचिन बनसोडे चित्रा न्युज
गोंदिया :- बढ़ते तापमान से नदी, नाले, कुएं में पानी की कमतरता और जलस्तर कम होने के वजह से पशु पक्षियों और पीने के पानी की कमतरता होने से चल रहे बांधकामो पर रोक लगाने हेतु शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), गोंदिया के द्वारा जिलाधिकारी, गोंदिया को आग्रह कर निवेदन दिया गया है. ग्रामीण क्षेत्र और शहरी भाग में रोड रास्ते, गेट, सौंदर्यीकरण और अन्य बांधकाम के कार्य प्रगतिपथ पर है जिसमें अधिक पानी की खपत होती है. इस हेतु इसपर कुछ दिन तक रोक लगाने से जलस्तर पर नियंत्रण और पानी बचाया जा सकता है. इस हेतु जिलाधिकारी, गोंदिया, और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, गोंदिया, मुख्याधिकारी, नगर परिषद, गोंदिया को निवेदन के माध्यम से आग्रह किया गया है.
इस अवसर पर गोंदिया जिला शिवसेना (उबाठा) जिला प्रमुख, पंकज एस यादव, अशोकजी अरखेल, हरीशजी तुळसकर, संजू शमशेरे, इत्यादी कार्यकर्त्ता तथा पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे.
0 टिप्पण्या