भीम प्रकाश बौद्ध उप संपादक मध्य प्रदेश मो 9754 84 3705
मध्य प्रदेश के के भिंड जिले के दबोह नगर में मिलावट खोरी का कारोबार चरम सीमा पर पहुंच गया है ।इस कदर अपना मकर जाल बिछा रखा है। की आम जान की स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर मिलावट खोर व्यवसाययों के प्रति कोई कार्रवाई क्यों नहीं होती है। यह सवाल जनमानस में चर्चाओं का विषय बनकर उभर रहा है। लेकिन इनके खिलाफ में किसी भी तरह की सक्षम कार्रवाइयों का ना किया जाना समदित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्य प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं । सबसे बड़ा एवं बात यह है। कि मानव जीवन की दैनिक उपयोगी वस्तुओं पर मिलावट खोलो ने कब्जा सा जमा रखा है । यही वजह है। कि यह गोरख धंधा आमजन के स्वस्थ एवं जीवन के लिए एक मीठे जहर का सबब बनकर केवल चुनौती दे रहा है। बल्कि भविष्य में संभावित गंभीर घटनाओं की ओर इशारा करता है। इस मामले को राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन को संज्ञान लिए जाने की आवश्यकता है । उल्लेखनीय है। कि पूर्व में की गई सैंपलिंग एवं छापामार कार्रवाइयों के दौरान उठाए गए सख्त कदमों से मिलावट खोरो पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए तभी सुधार होगा इसमें लेना देना हो जाता है। जिससे वरिष्ठ अधिकारी दोषियों पर कार्रवाई नहीं करते हैं । जो कोई भी दोषी पाया जाता है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना चाहिए।
0 टिप्पण्या