Ticker

6/recent/ticker-posts

कौन बनेगा करोड़पती की शुटींग कर के वापस आये शिक्षक लोकेश चौरावार सत्कार कीये

प्रवीण शेंडे जा. संपादक चित्रा न्यूज महाराष्ट्र राज्य
मो.9834486558

गोंदिया :- स्थानीय शहीद मिश्रा विद्यालय तिरोड़ा मे कार्यरत शिक्षक लोकेश चौरावार का कौन बनेगा करोड़पती के लिए  शूटिंग के लिए मुंबई गये हुए है और महानायक अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पती खेलते हुए टीवी  12,13 डिसेंबर को नजर आएंगे। कौन बनेगा करोड़पती के लिए शिक्षक लोकेश चौरावार का चयन होना यह तिरोड़ा वासियों के लिए बहोत गर्व की बात है की एक छोटेसे शहर से निकल के कोई व्यक्ति इतने बड़े मंच पर पुरे शहर का नाम रोशन कर रहा है। शहर के डॉ.अविनाश जायसवाल सचिव गोंदिया जिल्हा सहकारी बँक गोंदिया, श्री.नरेश कुंभारे  माजी अध्यक्ष नगर परीषद तिरोडा, श्री . लक्ष्मीनारायण दुबे पत्रकार श्री.साकिर अली, श्री.अजय रहाटे, श्री प्रवीण शेंडे पत्रकार श्री.रंजन सरस्वार श्री.प्रशांत राजकोंडवार, सुनील गाडवे नागरिकों ने उनका शाल श्रीफळ देकर शुभकामनाएं दी।

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या