Ticker

6/recent/ticker-posts

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले, पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जानकारी देने वाले और नीलेश राणे पर कार्रवाई की मांग


 
राष्ट्रपति से अल्पसंख्यक प्रतिनिधिमंडल की गुहार

शेख अजगर शेख अकबर  संपादक मध्य प्रदेश मो.84838 43124

जलगाव :-  13 दिसंबर, 2023 को, दो युवक लोकसभा की दर्शक ग्यालरीसे से संसद में कूद गये और दो अन्य ने संसद के बाहर और संसद के अंदर धूम्रपान मोमबत्तियों से धुएं के बादल बना दिए, दुसरी तरफ मुंबई एटीएस ने  महाराष्ट्र के जलगांव के गौरव पाटील को  भारत के प्रतिबंधित क्षेत्रों से गोपनीय और संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों की करतूत तक पहुंचाने के लिए गिरफ्तार किया.मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भाजपा विधायक नितेश राणे ने जो बयान दिया  इन तीन मामलों का जळगाव शहर अल्पसंख्याक संघटन के पदाधिकारी ने कड़ा विरोध किया.और कलेक्टर जलगांव के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म को एक निवेदन देकर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
  उक्त निवेदन मनियार बिरादरी के अध्यक्ष फारूक शेख द्वारा रेसीडेंट डिप्टी कलेक्टर सोपान कसार को सौंपा गया था।

 निवेदन की मांगें

  1) संसद की सुरक्षा टीम ने आईबी के इस सुझाव पर ध्यान क्यों नहीं दिया कि भारत की संसद पर हमला हो सकता है?  उन सभी सुरक्षा अधिकारियों की जांच कर उन्हें निलंबित किया जाना चाहिए.

 2) भाजपा के मैसूर सांसद प्रताप सिन्हा ने गिरफ्तार सागर शर्मा, डी मनोरंजन, अमोल शिंदे और नीलम सिन्हा को किस आधार पर संसद पास प्रदान किया?  इस संबंध में भी जांच होने तक सांसद प्रताप सिन्हा को निलंबित किया जाना चाहिए.

 3) क्या चारों युवक-युवतियों के विदेश में चरमपंथियों के साथ-साथ भारत में भी चरमपंथी संगठनों से संबंध हैं?  इस संबंध में गहन जांच करायी जानी चाहिए.

 4) चारों गिरफ्तार आरोपियों और संसद के अंदर और बाहर शोर मचाने वाले भगोड़े आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.
5) भारत के प्रतिबंधित क्षेत्र की गोपनीय, संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तान के खुफिया विभाग को देने वाले जलगांव के गौरव पाटिल, जिसे मुंबई के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने गिरफ्तार किया है उस से गहन पूछताछ की जाए और  उसकी किससे क्या रुचि थी?  किसके कहने और मिलीभगत से उसने यह कृत्य किया और उसके फेसबुक और व्हाट्सएप दोस्तों और परिवार की भी गहन जांच की जानी चाहिए और उनके खिलाफ यूपीए के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

 6) महाराष्ट्र राज्य से बीजेपी विधायक नितेश राणे ने अल्पसंख्यक और खासकर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत भरा भाषण दिया है, जिससे दोनों समुदायों के बीच दरार पैदा होगी. जिस तरह पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है, उसी तरह भारत में रह रहे मुस्लिम को भी जान से मारने की धमकी दी है.
 मुसलमानों के खिलाफ असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में अल्पसंख्यकों  ने आरक्षण की मांग की तो उनपर अत्याचार किया जायेगा ओर उन्हे अपनी जान खोना पडेगी 
 प्रतिनिधिमंडल में शामिल

  मनियार बिरादरी के अध्यक्ष फारूक शेख, कुल जमाती के अध्यक्ष सैयद चांद, राष्ट्रवादी अल्पसंख्यक सेल के जिला अध्यक्ष मजहर पठान, एमआईएम के जिला अध्यक्ष अहमद शेख, कांग्रेस अल्पसंख्यक महानगर अध्यक्ष अमजद पठान, बीवाईएफ के अध्यक्ष शिबान फैज, सिकलगर फाउंडेशन के अध्यक्ष अनवर खान, इमदाद फाउंडेशन के सचिव मतीन पटेल, तांबापुर फाउंडेशन के आबिद शेख उपस्थित थे।

 चित्र परिचय*


 प्रतिनिधिमंडल की तरफसे  फारूक शेख  रेसीडेंट डिप्टी कलेक्टर सोपान कसार को निवेदन देते हुए.

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या