Ticker

6/recent/ticker-posts

बावनथड़ी नहर बनी श्रद्धालुओं,पर्यटकों का सेल्फी_पॉइंट

चित्रा न्युज प्रतिनिधी
भंडारा :-अंबागढ़ _बंदरझिरा रोड पर (बावनथड़ी) बांध से कुछ दिनों से लगातार छोड़े जा रहे नहर से निरंतर बहते पानी तथा बंधारे से गिरते हुए सफेद, झागयुक्त पानी के चलते एक सुंदर,रमणीय दृश्य देखने हेतु मिल रहा है तथा ये इन दिनों आकर्षण केंद्र तथा सेल्फी प्वाइंट  बना हुआ है.
बंदरझीरा में उर्स में आए हुए श्रद्धालु तथा किले पर आनेवाले पर्यटक  इस स्थान पर आकर दृश्य निहार रहे तो कही परिवार,मित्रों के साथ सेल्फी ले रहे है.

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या