चित्रा न्युज प्रतिनिधी
भंडारा :-मैया सहेली ग्रुप द्वारा संचालित रामजी की नन्ही सेना के लिए 5 दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन स्थानीय शीतला माता मंदिर के हॉल में उत्साहपूर्ण वातावरण मेंकिया गया.जिसका समापन 10/05/2025 को हुआ।
आर्ट ऑफ लिविंग के मनोज पुड़के सर द्वारा बच्चों को सरलता पूर्वक खुशनुमा वातावरण मे योग सिखाया गया. ओंकार.,राम धुन , मेडिटेशन, भस्त्रिका प्राणयाम, सूर्य नमस्कार ,विभिन्न आसन बहुत ही रोचक तरीके से सिखाए गए. नए_ नए खेलों द्वारा मनोरंजन किया गया. रोज बच्चों को पौष्टिक नाश्ता वितरित किया गया. सभी भोज्य सामग्री घर से बनाकर लाई गई.
आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में स्वयं को तरोताजा और फिट कैसे रखना सिखाया गया.
पर्यावरण की सुरक्षा हेतु सब्जी, फल आदि के बीजों का संरक्षण मिट्टी और गोबर की खाद के बॉल बनाकर कैसे करना चाहिए इसकी जानकारी रजनी गायधने द्वारा सिखाई गयी ।
करीबन 40 बच्चों ने शिविर का लाभ उठाया. समापन समारोह में मनोज पुड़के सर. सामाजिक कार्यकर्ता सईद भाई शैख का फ़ूलों के गुलदस्ते से स्वागत किया गया.
शिविर की सफ़लता हेतु श्री ईश्वर लालजी काबरा.,गीता सारडा, उर्मिला सारडा, ज्योति झंवर, मंगला हेडा,कौशल्या मुंदडा कंचन मंत्री,शैलजा शर्मा, सरोज मिश्रा, श्वेता शर्मा,दिव्या जैन. श्वेता तलदार ,सरिता डहारे,बुधवानीजी आदी का अमूल्य योगदान रहा. संचालन एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती सुषमा मूंदड़ा ने किया.
0 टिप्पण्या