भीम प्रकाश बौद्ध दबोह भिंड
मध्य प्रदेश के भिंड जिले से 80 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम रायपुरा नंबर दो गांव स्थित है। यह गांव का तालाब कई वर्षों से सरकारी जमीन पर बना हुआ था लेकिन दबंग लोगों ने चारों तरफ से अतिक्रमण जमा लिया है । जिस वजह से उसका स्वच्छ पानी गंदे पानी में तब्दील हो गया है। इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। पशु पक्षी जानवर पानी के लिए परेशान है । क्योंकि तालाब का पानी सूख गया है। जिस वजह से सभी लोग हलकान हैं। जिम्मेदार अधिकारी लापरवाही रवैया है । जिस वजह से इस तालाब की दुर्दशा हो रही है। कई बार बड़े से बड़ा अधिकारी इस तालाब का निरीक्षण कर चुका है। इसके बावजूद भी इस तालाब की हालत क्यों नहीं सुधर रही है। बृजराज सिंह जाटव ने बताया है। इस तालाब का पानी पीने योग्य होता था सभी सभी लोग तालाब का पानी का उपयोग करते थे लेकिन धीरे-धीरे इस तालाब का दबंग लोगों ने अतिक्रमण करना प्रारंभ कर दिया जिस वजह से यह छोटा हो गया है । और इसका गंदा पानी बस्तियों में भर गया है। जिस वजह से मच्छर पनप रहे हैं। और लोग कभी भी मलेरिया जैसी घातक बीमारी का शिकार हो सकते हैं । सरकार की तरफ से लाखों रुपया आता है । आखिर वह कहां चला जाता है। इस तालाब का सौंदर्य करण शीघ्र होगा ऐसा अशोक पाराशर सेक्रेटरी का कहना था, लेकिन कई महीने बीत गए आज तक इस तालाब की सूरत नहीं सुधर रही है। सबसे ज्यादा परेशान इस भीषण गर्मी में पशु पक्षियों जानवर परेशान है ।क्योंकि उनका एकमात्र तालाब ही एक सहारा था फिर भी स्थानीय नगर पंचायत कोई रुचि नहीं दिख रही है। जिस वजह से तालाब का अस्तित्व खत्म होने की कगार पर आ पहुंचा है । स्थानीय प्रशासन गहरी निद्रा में डूबा हुआ है । कई पंचवर्षीय योजना निकल गई लेकिन यह तालाब अधूरा ही रह जाता है । किसी भी जिम्मेदार सरपंच और सचिव ने इसका विकास क्यों नहीं किया है।
0 टिप्पण्या