Ticker

6/recent/ticker-posts

घिनौना कृत करने वाले को फांसी की सजा हो

भीम प्रकाश बौद्ध संपादक मध्य प्रदेश मो 9754 84 3705 

मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा हवास के भूखे भेड़िया की भीड़ बढ़ती जा रही है ।मासूम बच्चियों के साथ छेड़छाड़ यह आम बात हो गई है । फिर भी यह घिनौनी हरकत करते हुए कहीं भी देखा जा सकता है। क्योंकि यह गुंडे मवाली पुलिस से भी नहीं डरते हैं। और आए दिन अखबार की सुर्खियों में पढ़ने के लिए मिल जाता है । की मासूम बच्चियों के साथ छेड़छाड़ एवं गलत हरकत की गई । आखिर समझ में हमें यह नहीं आता है । या फिर हम किस सभ्य समाज रह रहे हैं। क्योंकि आज हमारे मध्य प्रदेश में यह कहीं भी आपराधिक जो घटना होती हैं। इसका कारण पुलिस है । क्योंकि अपराधियों पर कार्रवाई क्यों नहीं करती है। यदि कोई भी अपराधी हो मासूम बच्चियों के साथ गलत हरकत करता है । तो उसको सरे आम फांसी की सजा हो तभी अपराध कम हो सकते हैं । क्योंकि सार्वजनिक रूप से जो जहां कहीं भी अपराध करता है । वही उसको फांसी की सजा हो चौराहे पर तभी और भी जो गुंडे मवाली है । वह भी देखेंगे कि ऐसा होता है । तो अपराध कम हो जाएंगे और छोटी मासूम बच्चियों सुरक्षित हो जाएगी नहीं तो इसी तरीके से हवस के अंधे भूखे भेड़िए मासूम बच्चियों का शिकार करते रहेंगे है।

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या