Ticker

6/recent/ticker-posts

इंसानियत को कर दिया तार तार


  भीम प्रकाश बौद्ध दबोह भिंड

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक औरत मासूम बच्ची के साथ  मारपीट कर अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। उसे सिगरेट से दागा जा रहा बच्ची चिल्ला रही है। लेकिन उसे बचाने वाला कोई नहीं है । यह औरत के नाम पर एक कलंक है। 
 ऐसी औरतों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए क्योंकि कानून के मुताबिक दोषियों को दंड न मिलने से वह गलत हरकत करते रहते हैं। यह वीडियो देखकर जिस किसी ने भी देखा होगा उसके आंसू निकल पड़े होंगे यह वीडियो मैंने भी देखा हाथ पांव सुन्न पड़ गए कि आखिर इस औरत में इंसानियत नहीं है। बहुत बुरी तरह से मारपीट करके उसे कुचला जा रहा है पैरों से अत्याचार की हद पार कर दी यह लड़की बहुत मासूम है। यह वीडियो जहां कहीं का भी हो इस औरत को पता लगाकर शासन प्रशासन को इस औरत को ढूंढ कर कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए क्योंकि इसी तरीके से मध्य प्रदेश में अत्याचार बढ़ रहे हैं। क्योंकि दोषियों को सजा न मिलने के कारण उनके हौसले बुलंद हो जाते हैं।

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या