Ticker

6/recent/ticker-posts

बच्चों ने वार्षिकोत्सव में बिखेरे अपनी प्रतिभा के रंग

चित्रा न्युज ब्युरो
भंडारा :-अल_अरकम पब्लिक स्कूल भंडारा का रंगारंग वार्षिक समारोह उड़ान(, डेयर_टू ड्रीम) हाल ही मुस्लिम लाइब्रेरी कल्चरल हॉल में सोत्साह संपन्न हुआ.सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने एकसे बढ़कर एक अपने प्रतिभा के जलवे बिखेरकर उपस्थितियों की वाह _वाही लूटी.इस अवसरपर सम्माननीय अतिथि के रूप में अली पब्लिक स्कूल अकोला के सेक्रेटरी जनाब प्रो.मो.रफीक सर, डॉ शमा शेख,अल _अरकम के प्रिंसिपल जनाब मुफ्ती मो .साजिद,जनाब प्रो नाजिम पटेल तथा मो.सईद भाई,लियाकत खान सहित टीचर्स स्टॉफ, गार्डियन,बच्चे आदि बड़ी तादाद में उपस्थित थे.प्रो.मो.रफीक सर,मुफ्ती मो.साजिद आदि ने मार्गदर्शन किया.रब्बी_रब्बी सलल्ला नूरे मोहम्मद, मां _बाप ने जीने के हमे ढंग सिखाए, जमीं को देखा फलक को देखा,बच्चों को अपने तालिबे ईमान बनाओं कुरआन पढ़ाओ,हम दीने मोहम्मद के सिपाही,मै झूलों में झूल रही हूं मैं जन्नत में, मंज़िल तलाश कर मंज़िल से आगे बढ़कर,मेरे मौला मेरे मां _बाप पर रहमत अदा फरमा,उस्ताद है हमारे जैसे समूह गीतों की प्रस्तुति से बच्चों ने समां  सा बांध दिया.

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या