Ticker

6/recent/ticker-posts

जाह्नवी स्टील रेसिडेंसी में मना सावन सोमवार,महिलाओं ने किया बर्फ के शिवलिंग का रुद्राभिषेक


भंडारा :-सावन सोमवार के अवसरपर  जाह्नवी स्टील रेसिडेंसी ( संताजी वार्ड भंडारा ) में विभिन्न प्रकार के हस्त निर्मित  बर्फ के शिवलिंग का रुद्राभिषेक महिलाओं  द्वारा  किया  गया. दूध के  श्वेत संगमरमर जैसे शिवलिंग. श्यामल शिवलिंग. अपराजिता पुष्प के रंग  से  निर्मित नीले शिवलिंग जल में पुष्प डालकर निर्मित फ़ूलों के शिवलिंग बनाए गए. ओम नमः शिवाय के  जाप के  साथ बेलपत्र अर्पित  किए  गए. 
बर्फ पिघलने के  बाद समस्त सामग्री पौधे मे  डाल  दी  गई. इस तरह पर्यावरण की रक्षा  भी  की  गई. भक्तिमय वातावरण  मे प्रसादी के  साथ सावन सोमवार  मनाया  गया.


टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या