भंडारा :-जमाते_इस्लामी, चिल्ड्रन इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन शाखा भंडारा की ओर से अखिल भारतीय वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत *"छोटे हाथ,बड़ा संदेश*ये सिर्फ एक पौधा नहीं बल्कि आशा का बीज है,जो हर धर्म,हर दिल और हर पीढ़ी को जोड़ता है, *आओ मिलकर प्रेम और शांति के पौधे लगाए"**आदि संदेश के बैनर अपने हाथों में थामे नन्हे, मासूम बच्चों की मक्तब अहमदिया मदरसा(लाइब्रेरी चौक) से रैली निकाली गई जो मुस्लिम लाइब्रेरी होते हुए न .प.गांधी स्कूल परिसर में जाकर समाप्त हुई,जहां बच्चों ने अतिथियों के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रजाति के पेड़ लगाए।
इस कार्यक्रम में मदरसे के बच्चों के अलावा उनके टीचर्स,पालक और गणमान्य अतिथि उपस्थित थे,जिसमें जनाब मजहर इमाम
कामठी(व्यवस्थापक_भंडारा/गोंदिया जिला),मकबूल वारसी सर, ग्रीन हेरिटेज फाउंडेशन के मो सईद भाई, मकसूद अली, अरफात खान,इरफान कुरैशी,रिजवान काज़ी,नजीर कुरैशी,जुनैद अख्तर,मरियम जमीला साहेबा(नागपुर),मुशीर अहमद, हुदा खान,शगुफ्ता परवीन,, नाजेमा, छोटे खान,सफीकुद्दीन,राशिद खान,,बाबू अमीन,सैफुद्दीन , सकिबुद्दीन आदि इस उपक्रम में शामिल थे।
कामठी(व्यवस्थापक_भंडारा/गोंदिया जिला),मकबूल वारसी सर, ग्रीन हेरिटेज फाउंडेशन के मो सईद भाई, मकसूद अली, अरफात खान,इरफान कुरैशी,रिजवान काज़ी,नजीर कुरैशी,जुनैद अख्तर,मरियम जमीला साहेबा(नागपुर),मुशीर अहमद, हुदा खान,शगुफ्ता परवीन,, नाजेमा, छोटे खान,सफीकुद्दीन,राशिद खान,,बाबू अमीन,सैफुद्दीन , सकिबुद्दीन आदि इस उपक्रम में शामिल थे।
मुख्य अतिथि मजहर इमाम साहब ने इस अवसरपर कहा कि "*आए दिन हमारा पर्यावरण खराब,और दूषित हो रहा है ,इसलिए हमें गंभीरता से विचार कर इस के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर पर्यावरण की रक्षा करके इसे हमारी आगामी पीढ़ी के लिए सुरक्षित रखे*।
0 टिप्पण्या