Ticker

6/recent/ticker-posts

बाबा साहेब अंबेडकर के मार्ग पर चलने की आवश्यकता


भीम प्रकाश बौद्ध संपादक मध्य प्रदेश मो 9754 84 3705 

बाबा साहब अंबेडकर ने एक बार अपनी भाषण में उन्होंने कहा था कि हमारे समाज के पढ़े लिखे लोगों ने समाज को बर्बाद कर दिया आज हमारे समाज में पढ़ने लिखने की जागरूकता आ गई है। सभी लोग शिक्षित भी होने लगे हैं। लेकिन जब बाबा साहब अंबेडकर की जयंती आती है। तो हमारा यही समाज पढ़ा लिखा होने के बावजूद भी बाबा साहब के मार्ग पर कतई नहीं चल रहा है। बाबा साहब ने जो सपना देखा था वह अधूरा जान पड़ता है। क्योंकि ऐसा जान पड़ता है। की शिक्षा की इस युग में हम सब आज भी पीछे हैं । क्योंकि हम सब लोग बाबा साहब अंबेडकर के मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। क्योंकि हम पुरानी रूढ़ियों अंधविश्वास हो पाखंड बाद में उलझे रहे तो तो हम आने वाली पीढियां को क्या शिक्षा देंगे क्योंकि अंधविश्वास और पाखंड बाद फैलाना यह उच्च जातियों के लोगों ने छोटी जातियों के लोगों को गुमराह कर दिया जिस वजह से आज भी हमारा समाज मार्ग से भटक गया है शिक्षित होने के बावजूद भी अच्छा बुरा नहीं समझ पा रहा है। तो हम कैसे पढ़े लिखे हैं । हीरे की परख जोहरी कर सकता है। इस तरीके से हमको भी समझना होगा की अंधविश्वास और पाखंडवाद हमें गुलामी की और धकेल रहे । जब तक हम सब लोग संकल्प लेंगे कि आज से पाखंड बात और अंधविश्वास को त्यागना होगा तभी हम सच्चे मायने में बाबा साहब के मार्ग पर चलने का सबूत दे सकते हैं। और अपना जीवन महान बना सकते हैं। इसलिए हम सब लोगों को अच्छी सोच और बाबा साहब के मार्ग पर सभी को चलना होगा और अंधविश्वास पाखंडवाद को दूर भगाना होगा ।

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या