Ticker

6/recent/ticker-posts

दबोह की गालियां खस्ताहाल


भीम प्रकाश बौद्ध संपादक मध्य प्रदेश मो 9754 84 3705

भिंड जिले के दबोह  नगर की गलियां और सड़कों की  बुरी हालत कोई भी गवाही नहीं दे सकता पर स्मार्ट सिटी की सभ्यता बरकरार है ।कई अधूरे कार्य बरसों से पड़े हुए हैं । एक बड़ा प्रश्न दबोह के जन-जन की जुबानो पर नियमित दोहराया जा रहा है । दबोह मैं घूम कर आसानी से देखा जा सकता है। इस क्षेत्र में 7 मई को चुनाव संपन्न हो गए हैं । फिर भी प्रशासनिक  अधिकारियों  मैं इतनी  चेतना नहीं आ सकी की भी रुके हुए कार्य को गतिशील करने की दिशा में प्रयास करें ताकि आम आदमी राहत के साथ जी सके हमें सड़कों के ऊपर उठी चैंबर्स को समतल ,रखने के लिए देखना  होगा ताकि कोई अपनी जान न गवा सके ,मानसिकता को पूरी तरह से जागृत रखना होगा ताकि प्रयासों की विफलता ना मिल सके ,सड़कों के निर्माण में घटिया स्तर का माल लगा रहता है । जिस वजह से वह कुछ समय  बाद उखड़ जाती है । और  जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं देता है । जिस वजह से सड़कों की हालत अपनी स्वयं बयां कर रही है ।कई कई बरसों तक अपनी बदहाली पर आंसू बहती रहती है । क्योंकि जो ठेकेदार होता है । वह बीच में सारे पैसे खा जाता है । और घटिया मटेरियल लगा दिया जाता है। जिससे कुछ समय बाद ही वह अपना अस्तित्व ही खो देती हैं । इसलिए जिम्मेदार अधिकारी का कर्तव्य बनता है । कि वह है गौर से ध्यान दें और जो कोई भी गड़बड़ी करता है। उसको दंडात्मक कार्रवाई हो तभी सुधार होगा।

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या