Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर गांधी चौक में रामजी की नन्हीं सेना की सराहनीय प्रस्तुति

चित्रा न्युज प्रतिनिधी 
भंडारा:-श्री हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व  संध्या  पर  हनुमान सेवा समिति द्वारा भंडारा के हृदय स्थल गाँधी चौक पर हनुमान सेवा समिति द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें मैया सहेली ग्रुप द्वारा संचालित रामजी की  नन्ही सेना  द्वारा  भी भक्ति गीत, श्री हनुमान चालीसा पाठ और सीता  हनुमान संवाद नाटिका का प्रस्तुतीकरण  किया  गया. करीबन 80 बच्चों ने  भाग  लिया. उपस्थित जनसमुदाय ने कार्यक्रम को खूब सराहा. कार्यक्रम को सफ़लतापूर्वक सम्पन्न  कराने  में  वीना मंत्री ,सरोज  मिश्रा ,.सुषमा मुंदड़ा,विजया काबरा,शीला हेडा, प्रभा लाहोटी,शोभा मंत्री, गीता सारडा, सत्यम जी,जाह्नवी क्रिएशन का  विशेष  सहयोग प्राप्त  हुआ. सुषमा मुंदड़ा ने सभी संचालक मंडल और उपस्थित जनसमुदाय का  आभार  माना.

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या