चित्रा न्युज प्रतिनिधी
भंडारा :-पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान,पर्यावरण संरक्षण हेतु सनफ्लैग आर्यन एंड स्टील कंपनी (वरठी)को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नागपुर के दी इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) द्वारा हाल ही में पर्यावरण साथी पुरस्कार से नवाजा गया।इस पुरस्कार सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डॉ.सतीश वटे (पूर्व डायरेक्टर सी एसआयआर _नीरी नागपूर तथा पूर्व चेयरमैन रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट बोर्ड CSIR _नई दिल्ली) के हाथों IEI नागपुर के चेयरमैन सतीश रायपुरे,सचिव महेश शुक्ला, डॉ,रमेश दर्यापुरकर आदि मान्यवर अतिथियों की उपस्थिति में पर्यावरण क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सनफ्लैग कंपनी को पर्यावरण साथी प्रथम पुरस्कार_2025(पुष्पगुच्छ, सम्मान चिन्ह,प्रमाण पत्र )आदि से सम्मानित किया गया,जिसे सनफ्लैग कंपनी के यूटिलिटी व पर्यावरण विभाग प्रमुख सुनील लांजेवार, पॉवर एनर्जी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर मनमोहन चावला, पॉवर प्लांट मैनेजर सुधीर परशुरामकर, डेप्युटी मैनेजर अभिजीत भांम्बोर्डे आदि ने स्वीकार किया।
पर्यावरण साथी का प्रथम पुरस्कार व सम्मान पाने पर सनफ्लैग कंपनी का ग्रीन हेरिटेज सोशल,पर्यावरण फाउंडेशन भंडारा के संस्थापक/अध्यक्ष मो सईद शेख की ओर से विशेष अभिनंदन किया गया है।
विदित हो कि सनफ्लैग कंपनी ने कंपनी के एमडी मा प्रणव भारद्वाज,तथा कंपनी एच आर हेड मा.सतीश श्रीवास्तव इनके कुशल मार्गदर्शन और चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर मा. जवाहरलाल गुप्ता इनकी देखरेख में में कंपनी ने अपने ढाई सौ से ज्यादा एकड़ के क्षेत्र में करीब 5 लाख से भी अधिक विभिन्न प्रजाति के वृक्ष,अनेक मियावाकी सघनवन,पॉन्ड्स सहित लगाकर एक बहुत बड़ा क्षेत्र ग्रीन कवर किया है।जिससे प्रदूषण कम करने तथा विशाल हरियाली कायम करने में बड़ी मदत हुई है। इतना ही नहीं, कंपनी ने परिसर के अनेक गांवों में हरियाली कायम करने हजारों पेड़,पौधों का वितरण कर तथा जलसंकट से जूझ रहे क्षेत्र के ग्रामों में जालसिंचन,बोरवेल आदि की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सराहनीय प्रयास भी किया है।इस क्षेत्र का ग्रीन हेरिटेज फाउंडेशन ने गत वर्ष मुआयना कर इसका संज्ञान लेते हुए इस हेतु सिफारिश की थी।इस वर्ष कंपनी द्वारा हाल ही में विश्व पर्यावरण दिवस पर 9 हजार से ज्यादा वृक्ष, मियावाकी सघनवन साकार किए गए। इस साल 1लाख 35 हजार वृक्ष लगाने का लक्ष्य है।
मा.जिला प्रतिनिधि/ संवाददाता
0 टिप्पण्या