Ticker

सनफ्लैग कंपनी द्वारा प्रकृति को ऑक्सीजन देने का स्तुत्य कार्य:सतीश श्रीवास्तव(बीड में विश्व पर्यावरण सप्ताह)


चित्रा न्युज प्रतिनिधी 
भंडारा :-प्रकृति को ऑक्सीजन देने का कार्य सनफ्लैग कंपनी द्वारा शुरू है,कंपनी ने अपने परिसर में करीब ५ लाख से ज्यादा पेड़ लगाकर, अनेक मियावाकी सघनवन प्रोजेक्ट साकार कर परिसर में बड़े पैमाने पर पर्यावरणयुक्त,प्रदूषणमुक्त,प्लास्टिकमुक्त उपक्रम द्वारा ऑक्सीजन निर्माण का बड़े पैमाने पर कार्य शुरू किया है।अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी मियावाकी सघन वन के अंतर्गत बीड गांव में भी यहां इस उपक्रम की सराहनीय पहल ग्रा .प. व गांववासियों के सक्रिय प्रयास से की गई है",ऐसा प्रतिपादन सनफ्लैग एच आर हेड श्री सतीश श्रीवास्तव ने किया।वे सनफ्लैग द्वारा बीड के श्मशान घाट परिसर में आयोजित विश्व पर्यावरण सप्ताह के अवसरपर वृक्षारोपण कार्यक्रम पर प्रमुख अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
इस अवसरपर अतिथि के रूप में  गायत्री परिवार के सह _समन्वयक राजीव शक्करवार,मोरेश्वर तिडके, बीड गांव की सरपंच श्रीमती अलका गौरी,उपसरपंच विक्की गायधने,ग्रीन हेरीटेज पर्यावरण फाउंडेशन अध्यक्ष मो सईद शेख, सनफ्लैग के समीर पटेल,जवाहरलाल गुप्ता,वन विभाग के सुनील वैद्य, सनफ्लैग के कार्तिकेश व्यास,रोशन झा,सुजीत भोयर,योगेश मस्के,शैलेश श्राद्धेय, सनफ्लैग कामगार यूनियन के मिलिंद वासनिक,रविंद्र बोरकर,अमोद डाखरे,बीड के पूर्व उपसरपंच विलास झींगरे,श्रीकांत राउत,ताज मेहंदी दरबार अध्यक्ष प्रवीण बावनकुले,आदि उपस्थित थे। प्रथम मान्यवर अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। आम, फनस,चीकू, जाम, अशोका,आदि के करीब ३०० पेड़ इस अवसरपर  मान्यवर अतिथियों के हाथों लगाए गए।राजीव शक्करवार ने कहा कि "वृक्षारोपण के साथ ही मनुष्य के अंदर के प्रदूषण को बाहर निकालने का कार्य गायत्री परिवार करती है",ऐसा प्रतिपादित किया।
ग्रीन हेरिटेज पर्यावरण फाउंडेशन के अध्यक्ष मो सईद शेख ने अपने संबोधन में कहा कि,"भारतीय संस्कृति में पर्यावरण संरक्षण का भाव अति प्राचीन है, हमारे पूर्वजों ने प्रकृति को देवों का स्थान दिया है ,वन बचेंगे तो हम बचेंगे, अत:वन तथा पर्यावरण की रक्षा हेतु सक्रिय रूप से सभी के योगदान की जरूरत है, ताकि आने वाली पीढ़ी को शुद्ध, प्रदूषण मुक्त ,पर्यावरण युक्त यह विरासत प्राप्त हो सके" ऐसा प्रतिपादन किया।
सनफ्लैग कामगार यूनियन के मिलिंद वासनिक ने इस मौके पर प्लास्टिकमुक्त पर्यावरण के लिए सभी से आगे आने का आह्वान किया।सरपंच श्रीमती अलका गौरी ने सनफ्लैग के इस उपक्रम की सराहना कर सहकार्य हेतु आभार व्यक्त किया।उपसरपंच विक्की गायधने ने भी मार्गदर्शन किया।संचालन सनफ्लैग के सुजीत भोयर ने किया। इस उपक्रम को सफल बनाने हेतु सनफ्लैग कंपनी,बीड ग्राम पंचायत,गायत्री परिवार,वन विभाग, ग्रीन हेरिटेज फाउंडेशन, तथा समस्त गांववासियों  का सहयोग प्राप्त हुआ।साथ ही वन विभाग की वन क्षेत्राधिकारी अपेक्षा शेंडे ,सनफ्लैग के इर्शाद शेख, कंपनी नर्सरी के पूर्णेंदु सिंग,महेंद्र वाघाये आदी का भी सहकार्य मिला.

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या